scorecardresearch
 

ना गैस लगेगी, ना जलने की चिंता, ऐसे खुद खाना बनाता है ये कुकर, कई घंटों तक रखता है गर्म

इलेक्ट्रिक कुकर की मदद से आप चावल, इडली, ढोकला और सूप आदि को आसानी से बना सकेंगे. मार्केट में इलेक्ट्रिक कुकर के कई ऑप्शन मौजूद हैं. इसके लिए आपको गैस की जरूरत नहीं होगी. साथ ही इसमें खाना जलने का खतरा नहीं है. यहां तक कि यह खाना परोसने तक उसको गर्म बनाए रखता है.

Advertisement
X
बिजली से खाना बनाता है ये कुकर. (Photo: Amazon.in)
बिजली से खाना बनाता है ये कुकर. (Photo: Amazon.in)

खाना बनाना कई लोगों के लिए मुश्किल होता है. कई बार खाना बनाते-बनाते वह जल जाता है और इसके लिए LPG या PNG गैस की जरूरत होती है. आज आपको एक खास बर्तन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको एक सिंपल कुकिंग प्रोवाइड कराएगा. 

आज आपको इलेक्ट्रिक कुकर के बारे में बताने जा रहे हैं. ये इलेक्ट्रिसिटी पर काम करते हैं. इनमें आप चावल के अलावा और भी फूड आइटम तैयार कर सकते हैं. अलग-अलग इलेक्ट्रिक कुकर में कई खास ऑप्शन होते हैं.

1299 रुपये की शुरुआती कीमत

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में राइस कुकर के कई ऑप्शन मौजूद हैं. यहां आपको 1299 रुपये की शुरुआती कीमत में राइस कुकर खरीदने को मिल जाते हैं. हालांकि ज्यादा फीचर्स और ज्यादा रेसिपी वाले ऑप्शन के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. 

यह भी पढ़ें: बिना गैस के खाना पकाता है ये कुकर, कीमत 989 रुपये से शुरू

Prestige का कुकर भी मौजूद 

1949 रुपये में मिलने वाला Prestige PRWO 1.8 लीटर का राइस कुकर मिलता है. कंपनी ने बताया है कि इसमें इडली, ढोकला, वेजीटेबल राइस, बिरयानी, मोमो और चावल को उबाला जा सकता है. 

Advertisement

बाजार मे ढेरों ऑप्शन मौजूद 

मार्केट में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आने वाले राइस कुकर आते हैं. इन्हें बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है. कई इनमें ऑटो ऑफ का फीचर मिलता है, जिसकी वजह से इनके अंदर खाना जलता नहीं है. 

राइस कुकर क्या होता है? 

राइस कुकर, असल में बिजली से चलने वाला एक किचन एप्लाइसेंस है. इसे खास तौर पर चावल पकाने के लिए तैयार किया गया है. यह चावल पकाने या अन्य फूड आइटम को पकाने की प्रक्रिया को ऑटोमैटिक करता है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Summer Sale: जूसर मिक्सर, कॉफी मेकर, आटा और ब्रेड बनाने वाले किचन गैजेट्स पर बंपर छूट

ऐसे काम करता है राइस कुकर 

राइस कुकर में चावल और पानी को मापकर कुकर के बर्तन में डाला जाता है. इसके बाद कुकर को ऑन करना होता है, जिसके बाद यह पानी को उबालता है. इसके बाद भाप और गर्मी में चावल को पकाता है. 

इलेक्ट्रिक कुकर में थर्मोस्टेट

इलेक्ट्रिक कुकर में एक थर्मोस्टेट लगाया जाता है. जब कुकर के अंदर का सारा पानी खत्म हो जाता है और बर्तन का टेंप्रेचर पानी के उबलने से बिंदू से भी ऊपर पहुंचता है तो सिस्टम कुकर के पकने की प्रक्रिया को ऑफ कर देता है. इसके बाद खाने को गर्म रखने का मोड ऑन हो जाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement