Amazon ने अपने बेस्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस Fire TV Stick 4K Max को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कहा है Fire TV Stick 4K से ये 40 परसेंट ज्यादा पावरफुल है. इसमें 1.8GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. Amazon Fire TV Stick 4K Max में कंपनी का पहला मीडिया प्लेयर है जिसमें Wi-Fi 6 सपोर्ट दिया गया है.
Amazon Devices India के हेड Parag Gupta ने बताया कि वीडियो स्ट्रीमिंग में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है.
इस नए Fire TV Stick 4K Max से बेस्ट सेलिंग स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर को और भी बेहतर और फास्टर एक्सपीरिएंस बनाया जाएगा. इसमें मौजूद लेटेस्ट कनेक्टिविटी बिना होम Wi-Fi को स्लो किए यूजर्स को सीमलेस स्ट्रीमिंग देगा है.
Amazon Fire TV Stick 4K Max प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. इसे Amazon.in और सेलेक्ट मॉल में Amazon kiosks से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इसे 7 अक्टूबर से शिप किया जाएगा.
Amazon Fire TV Stick 4K Max के स्पेसिफिकेशन्स
Amazon Fire TV Stick 4K Max भी अपने पुराने वर्जन की तरह ही सेम डिजाइन के साथ आता है. Fire TV Stick 4K Max में 4K UHD, HDR और HDR10+ का सपोर्ट Dolby Vision और Dolby Atmos के साथ दिया गया है. इससे थिएटर जैसा आनंद लिया जा सकता है.
Alexa वॉयस रिमोट का यूज स्मार्ट होम मैनेज, प्लेबैक कंट्रोल करने में किया जा सकता है. इसमें चार प्रीसेच बटन दिए गए हैं. इससे आप ऐप में क्विकली स्विच कर सकते हैं.