scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

30 घंटे की बैटरी के साथ Redmi Earbuds 3 Pro भारत में लॉन्च, कीमत 2,999 रुपये

Redmi Earbuds 3 Pro
  • 1/6

Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया. ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. Redmi Earbuds 3 Pro में डुअल-ड्राइवर्स, क्वॉलकॉम aptX Adaptive कोडेक सपोर्ट और 30 घंटे की टोटल बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Redmi Earbuds 3 का मुकाबला OnePlus Buds Z और Realme Buds Air 2 जैसे ईयरबड्स से रहेगा.

Redmi Earbuds 3 Pro
  • 2/6

Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. इन ईयरबड्स को ब्लू, पिंक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इन्हें ऐमेजॉन, शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीद पाएंगे. सेल की शुरुआत 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी.

Redmi Earbuds 3 Pro
  • 3/6

Redmi Earbuds 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इन ईयरबड्स में बैंलेंस्ड आर्मेचर के साथ डुअल डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनके साथ Qualcomm QCC3040 प्रोसेसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.2 और aptX Adaptive कोडेक का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Redmi Earbuds 3 Pro
  • 4/6

इन बड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इनके जरिए वॉयस कॉल्स और म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही वॉयस असिस्टेंट को इनेबल भी किया जा सकता है. Redmi Earbuds 3 Pro में इंफ्रारेड (IR) सेंसर्स भी दिए गए हैं. इससे इन-ईयर डिटेक्शन इनेबल होता है और ईयरबड्स को हटाने पर ऑटोमैटिकली म्यूजिक पॉज हो जाता है.

 

Redmi Earbuds 3 Pro
  • 5/6

खासतौर पर शाओमी के MIUI स्किन वाले फोन्स पर ये ईयरबड्स क्विक भी पेयरिंग ऑफर करते हैं. ऐसे में चार्जिंग केस ओपन करते ही स्क्रीन पर एक पॉप-अप विंडो आ जाता है. ये वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफाइड हैं.

Redmi Earbuds 3 Pro
  • 6/6

कंपनी का दावा है कि इन्हें फुल चार्ज में 7 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही चार्जिंग केस के साथ टोटल 30 घंटे की बैटरी मिलेगी. यहां चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement