scorecardresearch
 

Amazon पर शुरू हुई Monsoon Sale, कई हजार के डिस्काउंट पर मिल रहे 5G फोन्स

Amazon Monsoon Sale: भले ही मानसून ने दस्तक ना दी हो, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑफर्स की बारिश शुरू हो गई है. Amazon पर मानसून मोबाइल मैनिया सेल चल रही है, जिसमें कई स्मार्टफोन पर बंपर डील मिल रही है. इस सेल में कुछ फोन लगभग आधी कीमत पर मिल रहे हैं. वहीं कुछ पर कई हजार की छूट है. आइए जानते हैं खास ऑफर्स.

Advertisement
X
Amazon पर शुरू हुई मानसून मोबाइल सेल.
Amazon पर शुरू हुई मानसून मोबाइल सेल.

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर सेल शुरू हो गई है. इस प्लेटफॉर्म पर मानसून मोबाइल मैनिया सेल चल रही है. 20 जून से शुरू हुई ये सेल 25 जून तक चलेगी, जिसमें आप कई स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

सेल में 18 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. विभिन्न बैंक्स के कार्ड पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट है. आइए जानते हैं Amazon Sale में मिल रही कुछ खास डील्स की डिटेल्स. 

इन फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट 

OnePlus Nord 3 5G पर बंपर डिस्काउंट है. ये फोन 19,999 रुपये से कम में मिल रहा है, जो 33,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. वहीं OnePlus 11R 5G को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale का आज आखिरी दिन, मिल रही 80% तक की छूट, ये सामान मिल रहा सस्ता

इनके अलावा iQOO Z9x 5G को आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy M34 5G सेल में 12,999 रुपये में मिल रहा है. Redmi Note 13 5G को आप 15,749 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Honor X9b 5G ऐमेजॉन सेल में 21,999 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement

कर सकते हैं अच्छी-खासी बचत 

iPhone 13 पर भी डिस्काउंट है, इस फोन को आप 48,799 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं OnePlus Nord CE4 5G सेल में 22,999 रुपये में उपलब्ध है. iQOO Z9 5G पर भी डिस्काउंट है, जिसे आप 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे. Samsung Galaxy M14 5G सेल में 11,490 रुपये में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Buds 2 Pro पर बंपर ऑफर, कई हजार रुपये हुआ सस्ता, Amazon पर है डील

इनके साथ ही आप Redmi 13C 5G को सेल से 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर कोई खास ऑफर नहीं है. अगर आप कम बजट वाले फोन्स देख रहे हैं, तो Lava O2 पर विचार कर सकते हैं. ये फोन 7,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा POCO M6 5G को 8,749 रुपये में खरीद सकते हैं, जो बेहतरीन डील है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement