scorecardresearch
 

इस पॉपुलर ब्रॉडबैंड कंपनी ने पेश किया 'स्पीड बूस्ट' ऑफर, जानें डिटेल

ACT Fibernet ने नए 'स्पीड बूस्ट' ऑफर को पेश किया है. इससे यूजर्स को 500 Mbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड फ्री में दी जा रही है. ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और इस महीने के अंत तक जारी रहेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ACT एक पॉपुलर ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर
  • अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद में उपलब्ध

ACT Fibernet ने नए 'स्पीड बूस्ट' ऑफर को पेश किया है. इससे यूजर्स को 500 Mbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड फ्री में दी जा रही है. ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और इस महीने के अंत तक जारी रहेगा.

ACT एक पॉपुलर ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है. ये अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में उपलब्ध है.

क्या सभी के लिए फ्री?

ACT Fibernet का नया ऑफर सभी के लिए उपलब्ध है. लेकिन, सभी को 500Mbps का अपग्रेड फ्री में नहीं दिया जा रहा है. ये उन्हें दिया जा रहा है जो लोग 300Mbps से ज्यादा और 500Mbps से कम स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान खरीदे हैं. कंपनी ने नोट किया है कि जो यूजर्स 500Mbps प्लान में हैं उन्हें 1Gbps वाले प्लान में अपग्रेड नहीं किया जाएगा.

ऑफर का फायदा उन ACT Fibernet ग्राहकों को भी दिया जा रहा है जिनके पास 100Mbps से कम स्पीड वाला प्लान है. इन ग्राहकों को 100Mbps वाले प्लान में अपग्रेड किया जाएगा. इसी तरह जिनके पास 100Mbps से ज्यादा स्पीड वाला प्लान है उन्हें 300Mbps तक की स्पीड दी जा रही है.

Advertisement

ACT Fibernet ने देशभर के अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए इस नए ऑफर की जानकारी दी है. इस ऑफर को ACT ऐप पर भी देखा जा सकता है. ध्यान रहे कंपनी ब्रॉडबैंड स्पीड को ऑटोमैटिकली अपग्रेड नहीं कर रही है. इसके लिए यूजर्स को ऐप में मैनुअली जाना होगा और ऑफर बैनर पर टैप करना होगा.

इस नए ऑफर को ACT Fibernet वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. यहां ग्राहकों को स्पीड बूस्ट ऑफर नाम से ad बैनर दिखाई देगा. ग्राहकों को ऑफर का फायदा उठाने के लिए इस पर टैप करना होगा. ये केवल मौजूदा ग्राहकों को दी नजर आएगा.

Advertisement
Advertisement