क्या हो अगर आपका रूम हीटर AC की तरह दीवार पर टंग जाए. शायद इसकी वजह से आपकी कई चुनौतियां कम हो जाएंगी. मसलन रूम हीटर की आदत लोगों को होती नहीं है. अचानक से रूम से एक हीटर के आ जाने से जगह कुछ कम सी लगने लगती है और कई मौकों पर लोग इससे टकरा भी जाते हैं. (Photo: Amazon)
इतना ही नहीं हीटर की वजह से कई बार बच्चों को चोट लग जाती है और कुछ मौके पर वे जल जाते हैं. इसका सीधा समाधान हीटर की जगह को बदलना है. मार्केट में वॉल माउंटेड कई हीटर मिलते हैं, जिन्हें आप AC की तरह ही दीवार पर टांग सकते हैं. ऐसे ही कुछ ऑप्शन की डिटेल्स हम आपसे शेयर कर रहे हैं. (Photo: Amazon)
इस सेगमेंट में आपको नामी ब्रांड्स के ऑप्शन नहीं मिलेंगे. शायद कोई पूरे साल इन हीटर्स को टांग कर रखना नहीं चाहेगा. WelTherm का हीटर 7149 रुपये में आता है. ये 2000 वॉट तक की पावर यूज करता है. इसमें फ्रंट में टफन ग्लास यूज किया है. (Photo: Amazon)
Warmex भी इस तरह का हीटर बनाता है, जिसे आप ऐमेजॉन से 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये देखने में किसी एयर कंडीशनर जैसा ही लगता है और कंपनी का कहना है कि इनडोर यूज के लिए ये डिवाइस बेहतरीन विकल्प है. (Photo: Amazon)
वैसे कुछ ऑप्शन कम बजट में भी आते हैं. ऐसा ही एक विकल्प Drumstone का हीटर है, जो 1500W की पावर के साथ आता है. इसकी कीमत 3569 रुपये है. इसमें एक डिस्प्ले भी लगी है, जो तमाम जानकारियां देती है. (Photo: Amazon)
Aenci एंटजरप्राइज नाम की एक कंपनी भी ऐसा ही प्रोडक्ट बनाती है. हालांकि, कंपनी का प्रोडक्ट कैसा है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये प्रोडक्ट 4,899 रुपये में लिस्ट है. (Photo: Amazon)