scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

आज 1 रुपये में मिलेगा Xiaomi का 108MP कैमरे वाला ये 5G स्मार्टफोन, नोट कर लें टाइम

Mi 10i
  • 1/6

Xiaomi ने भारत में अपनी वेबसाइट पर Mi Fan Festival 2021 का आयोजन किया है. ये सेल आज यानी 8 अप्रैल से शुरू हुई और ये 13 अप्रैल तक जारी रहेगी. सेल के दौरान स्मार्टफोन समेत कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. सेल के दौरान रोजान कुछ प्रोडक्ट्स को 1 रुपये में भी उपलब्ध होंगे.

Mi 10i
  • 2/6

इसी क्रम में आज शाओमी की इस सेल में Mi 10i के 6GB+128GB वेरिएंट और पैसिफिक सनराइज कलर ऑप्शन को 1 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. इस डील को शाम 4 बजे लाइव किया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध होने वाले यूनिट्स की जानकारी नहीं दी है.

Mi 10i
  • 3/6

ऐसे में ये फिलहाल ये नहीं मालूम है कि इस 1 रुपये में फ्लैश सेल में Mi 10i के कितने यूनिट्स उपलब्ध होंगे. यानी कुल मिलाकर किस्मत आजमाने वाली बात इस दौरान रहेगी. कंपनी पहले भी ऐसी डील्स ग्राहकों को ऑफर कर चुकी है. इन डील्स में मौजूद प्रोडक्ट्स एक झटके में ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं.

Advertisement
Mi 10i
  • 4/6

Mi 10i की बात करें तो ये एक 5G फोन है. इसे भारत में इस साल जनवरी की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. भारत में इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और  8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.

Mi 10i
  • 5/6

Mi 10i को भारत में पैसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है.  हालांकि, कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 1 रुपये वाले फ्लैश सेल में फोन का केवल 6GB रैम और 128GB वेरिएंट और पैसिफिक सनराइज कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा.

Mi 10i
  • 6/6

Mi 10i के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन 750G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement
Advertisement