scorecardresearch
 

सीनियर सिटीजन के काम आने वाले ये हैं बेस्ट गैजेट्स

सीनियर सिटीजन को इंडिपेन्डेंट बनने में मदद करेंगे ये गैजेट, यहां देखें लिस्ट...

Advertisement
X
पिल रिमाइंडर
पिल रिमाइंडर

दुनियाभर में जितने उम्रदराज व्यक्ति अकेले रहते हैं, उनके अकेलेपन में मदद के लिए टेक की दुनिया में ढेर सारे गैजेट मौजूद हैं जो बड़े काम के हैं. हम यहां उन्हीं कुछ बेहद काम में आने वाले गैजेट की लिस्ट दे रहे हैं, जो सीनियर सिटीजन को अकेलेपन में काफी मददगार साबित होगी.

होम क्लिनिंग रोबोट:

अगर आप वैक्यूम ऑपरेट नहीं कर पाते और घर का साफ भी रखना चाहते हैं, तो ये रोबोट आपके वातावरण को साफ सुथरा रखने में काफी मदद करता है. मार्केट में रोबो वैक्स और दूसरे तरह के सर्विस रोबोट मार्केट में मौजूद होते हैं जो अकेले रहते वाले सीनियर सिटीजन के काम आ सकते हैं.

 

एंटी स्लिप शॉवर मैट:

ये मैट की मदद से नहाते वक्त या बाथरूम की फिसलन से काफी सुरक्षा मिल सकती है. जो एतिहायत के तौर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

आईटेल it 7100 फीचर फोन

फीचर फोन इस्तेमाल करना आसान होता है. चीनी कंपनी आईटेल ने हाल ही में किंग वॉइस फीचर के साथ एक फीचर फोन लॉन्च किया है जो खास कर सीनियर सिटिजन के लिए ही है. किंग वॉयस फीचर टेक्स्ट टू स्पीच ऐप्लिकेशन है जिसे फीचर फोन में दिया गयाहै. यह पर्सनल इंटरप्रेटर के तौर पर भी काम करता है. उदाहरण के तौर पर कॉल या मैसेज आने पर यह यूजर्स को बोलकर इस बात की जानकारी देता है. इसे शॉर्टकट की के जरिए ऐक्टिवेट किया जा सकता है. इतना ही नहीं किंगवायस मैसेज को पढ़कर सुनाता है.

ऑटोमैटिक पिल रिमाइंडर:

अगर आप कौन सी दवाई कब लेनी है इसका हिसाब रखते-रखते थक गए हैं, तो ये गैजेट आपकी इस समस्या का हल है.

 

पिल क्रशर:

इस गैजेट की मदद से आप खाने वाली दवाइयों को तोड़ सकते हैं ताकी उन्हें आसनी से निगला जा सके.

 

गार्डन सीट:

अगर आपको अपने गार्डन से प्यार है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ही गार्डन का ख्याल नहीं रख पाते, तो गार्डन सीट की मदद से आराम से बैठकर गार्डन में काम किया जा सकता है.

 

ऑटोमैटिक जार ओपनर:

अगर आपको बॉटल या जार को खोलने में मुश्किल का सामना करना होता है. तो ऑटोमैटिक जार ओपनर आपका काम आसान कर देगा.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement