scorecardresearch
 

Galaxy S4 हुआ लांच, जानें क्या है नया | फोटो

सैमसंग ने चौथी पीढ़ी का स्मार्ट फोन गैलेक्सी एस4 पेश किया जिसमें ‘जेस्चर कंट्रोल’ प्रौद्योगिकी जैसी कई नई खूबियां हैं. जानें सैमसंग गैलेक्सी एस4 में कौन-कौन से नए फीचर्स हैं...

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी एस4
सैमसंग गैलेक्सी एस4

कोरियाई हैंडसेट विनिर्माता सैमसंग ने चौथी पीढ़ी का स्मार्ट फोन गैलेक्सी एस4 पेश किया जिसमें ‘जेस्चर कंट्रोल’ प्रौद्योगिकी जैसी कई नई खूबियां हैं.

इस उत्पाद के साथ सैमसंग ने स्मार्ट फोन बाजार में अपने वैश्विक प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी के एप्पल के सामने नई चुनौती पेश की है.

सैमसंग ने अभी नए उत्पाद के मूल्य के बारे में कुछ नहीं कहा है.

सैमसंग के अध्यक्ष एवं प्रमुख (सूचना प्रौद्योगिकी और मोबाइल संचार) जे के शिन ने मैनहैटन में कहा, ‘गैलेक्सी एस4 की सभी विशेषताएं विश्व भर के ग्राहकों की जरूरत और मांग के आधार पर विकसित की गई हैं.’

उन्होंने कहा कि गैलेक्सी की सफल श्रृंखला पेश होने के बाद यह फोन आम लोगों की प्रेरणा से बने फोन का एक और प्रमाण है.

आइए जानें गैलेक्सी एस4 में कौन-कौन से नए फीचर्स हैं:
इस स्मार्टफोन से 4 सेकंड में 100 फोटो खींचे जा सकते हैं.

रियल टाइम ट्रांसलेटरः किसी भी दूसरी भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा.

Advertisement

आई ट्रैकिंग फीचरः मोबाइल से नजर हटी तो वीडियो चलना रुक जाएगा, दोबारा मोबाइल की तरफ देखते ही वही वीडियो फिर से प्ले हो जाएगा.

स्क्रीनः कोर्निंग गोरिल्सा ग्लास 2 स्क्रीन 2 प्रोडेक्शन के साथ. मस्टीटच और टचविज यूआई.

अन्य फीचर्स
रैमः 2 GB

कैमराः 13 मैगापिक्सल रियर कैमरा LED फ्लैश. 2.1 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा.

मेमो‍री : 16 GB. माइक्रो कार्ड एसडी के साथ 16 GB तक एक्सपैंडेबल.

प्रोसेसरः क्वाडकोर 1.8 GHz.

ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रायड 4.2.1

डिसप्लेः 4.99 इंच सुपर एमोल्ड फुल HD रेज़लूशन. 1080x1920 डिस्प्ले 480 PPI पिक्सल.

नेटवर्क: GSM 850/900/1800/1900 के साथ 2G नेटवर्क. एचएसडीपीए 850/900/1900/2100 के साथ 3G नेटवर्क. एलटीई के साथ 4जी नेटवर्क.

खास विशेषता
गैलेक्सी S4 की स्क्रीन को आंखों से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके कैमरे से दो फोटो एक साथ खींचे जा सकते हैं.

स्क्रीन के ऊपर हाथ ले जाने मात्र से ही यह फंक्शन करने लगता है. इसमें ‘स्मार्ट स्क्रॉल’ नाम का सॉफ्टवेयर डाला गया है. जो दूसरी चीजें देखने के लिए यूजर की आंखों और कलाई का विश्लेषण करता है. इतने खासियत से लैस सैमसंग के गैलेक्सी एस4 फोन से सोनी एक्सपीरिया जेड10, ब्लैकबेरी जेड 10, एचटीसी वन और आईफोन 5 जैसे फोन को तगड़ी टक्कर मिलने की बातें की जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement