फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने गुरुवार को अपने लूमिया सीरीज में दो नए मॉडल-लूमिया 925 और लूमिया 625 पेश किए. ये फोन 18 से 25 वर्ष के उम्र वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं.
नोकिया इंडिया के विपणन निदेशक विरल ओजा ने कहा, '18 महीने में हमने 12 लूमिया फोन पेश कर दिए हैं.'
लूमिया 625 की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और यह अगले कुछ दिनों में बाजार में मिलने लगेगा. लूमिया 925 बाजार में पहुंच चुका है और इसकी कीमत 33,499 रुपये है.