scorecardresearch
 

भारत में iPhone 5S और 5C की कीमतों का खुलासा

आईफोन 5S और 5C का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि एप्‍पल का iPhone 5S और 5C नवंबर में भारत आ रहे हैं. और आपको आईफोन 5S खरीदने के लिए 54,000 रुपये देने होंगे, जबकि सस्‍ते वाले आईफोन 5C की कीमत 42,000 रुपये है.

Advertisement
X
iPhone 5S
iPhone 5S

आईफोन 5S और 5C का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि एप्‍पल का iPhone 5S और 5C नवंबर में भारत आ रहे हैं. और आपको आईफोन 5S खरीदने के लिए 54,000 रुपये देने होंगे, जबकि सस्‍ते वाले आईफोन 5C की कीमत 42,000 रुपये है.

एयरटेल और आरकॉम भारत में आईफोन 5C और 5S की बिक्री करेंगे. एयरटेल ने तो प्री-बुकिंग शुरू भी कर दी है. इच्‍छुक ग्राहक एयरटेल के रिटेल स्‍टोर में जाकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं.

खबर के मुताबिक 16GB का iPhone 5S 53,500 रुपये, 32GB का मॉडल 62,500 और 64GB वाला 5S 71,500 रुपये में मिलेगा. जबकि 16GB के iPhone 5C की कीमत 41,900 रुपये और 32GB के मॉडल के दाम 53,500 रुपये है.

आईफोन के ये दोनों हेंडसेट भारत में 1 नवंबर को लॉन्‍च होंगे. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एप्‍पल ने भारत में आईफोन लॉन्‍च करने के लिए बाकायदा तारीख तय की हो. इससे साफ है कि अब पहले की तुलना में एप्‍पल भारतीय बाजार को ज्‍यादा गंभीरता से ले रहा है.

एप्‍पल ने iPhone 5C और 5S सितंबर में लॉन्‍च किया था और सिर्फ तीन दिन में ही करीब 9 मिलियन हेंडसेट्स की बिक्री हुई थी.

Advertisement

iPhone 5C के फीचर्स:
# इस फोन की बॉडी आईफोन 5 की तरह मेटल नहीं, बल्कि प्‍लास्टिक की है.
# इसमें 4 इंच की रेटिना डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन है.
# इसमें आईफोन 5 की तरह A6 प्रोसेसर है.
# यह IOS 7 पर काम करता है.
# आईफोन 5 की तुलना में इसकी बैटरी थोड़ी सी बड़ी है.
# इसमें 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और एचडी कैमरा है.
# यह दुनिया के किसी भी स्‍मार्टफोन की तुलना में वायरलेस ब्रॉडबैंड LTE को ज्‍यादा सपोर्ट करता है.
# इसमें डूअल बैंड वाई-फाई और ब्‍ल्‍यूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी है.
# 16 GB वाले हैंडसेट की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर, 32 GB की कीमत 199 डॉलर, जबकि 64 GB की कीमत 299 डॉलर.
# यह पिंक, ग्रीन, व्‍हाट, ब्‍ल्‍यू और येल्‍लो समेत पांच रंगों में मिलेगा.

iPhone 5S के फीचर्स:
# जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था यह फिंगरप्रिंट सेंसर वाला एप्‍पल का पहला आईफोन है. आईफोन 5S के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्‍कैनर लगा हुआ है.
# स्‍कैनर की मदद से यूजर बटन टच करते ही एप्‍प खरीद सकेंगे.
# एप्‍पल का दावा है कि यह मौजूदा आईफोन 5 से दोगुना ज्‍यादा फास्‍ट है.
# इसमें लगी A7 चिप आईफोन 5 की तरह ही फास्‍ट है.
# यह गोल्‍ड, सिल्‍वर और ग्रे समेत तीन रंगों में मिलेगा.
# इस फोन में 10 घंटे का टॉक टाइम और 250 घंटे का स्‍टैंडबाय है.
# इसमें 28 मेगापिक्‍सल का LED कैमरा है.
इसके 16GB हैंडसेट की कीमत 549 यूरो, जबकि 64 GB वाला हैंडसेट 709 यूरो में मिलेगा.

Advertisement
Advertisement