scorecardresearch
 

OperaMini के नए अपडेट में फास्ट ब्राउजिंग के साथ बचाएं डेटा

ओपेरा मिनी ने एंड्रॉयड के लिए एक नया अपडेट वर्जन 11 जारी किया है, जिसमें फास्ट इंटरनेट के लिए डेटा सेविंग मोड की सुविधा दी गई है जिससे फास्ट ब्राउजिंग के साथ डेटा भी बचाया जा सकेगा.

Advertisement
X
Opera Mini
Opera Mini

ओपेरा मिनी ने एंड्रॉयड के लिए एक नया अपडेट वर्जन 11 जारी किया है, जिसमें फास्ट इंटरनेट के लिए डेटा सेविंग मोड की सुविधा दी गई है जिससे फास्ट ब्राउजिंग के साथ डेटा भी बचाया जा सकेगा. इस अपडेट में Extreme मोड दिया गया है, इस मोड में ब्राउजर इंटरनेट बैंडविथ का कम से कम इस्तेमाल कर वेबपेज को फास्ट लोड करेगा साथ ही 90 प्रतिशत डेटा भी बचाएगा.

इस वर्जन में हाई मोड भी मिलेगा इस मोड को स्टार्ट करते ही वेबसाइट पर फुल क्वालिटी के वेबपेज, फोटो और वीडियो बिना किसी रुकावट के खुलेंगे. ओपेरा का दावा है कि ओपेरा का नया अपडेट एंड्रॉयड में ब्राउजिंग करने का एक अलग अनुभव देगा.

ओपेरा के मुताबिक नया ओपेरा मिनी का नया वर्जन में सेव्ड पेज और बुकमार्क के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI) होगा. इस वर्जन में पहले से बेहतर डाउनलोडिंग की सुविधा मिलेगी.

Advertisement
Advertisement