scorecardresearch
 

गुरुवार को दिल्ली में लॉन्च होगा Xolo Era 2X

भारतीय मोबाइल कंपनी xolo 5 जनवरी को नई दिल्ली में Era 2x फोन को लॉन्च करेगी. यह फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Xolo Era 1x का नेक्स्ट मॉडल हो सकता है.

Advertisement
X
फोन की ब्रिकी 9 जनवरी से होगी
फोन की ब्रिकी 9 जनवरी से होगी

भारतीय मोबाइल कंपनी xolo 5 जनवरी को नई दिल्ली में Era 2x फोन को लॉन्च करेगी. यह फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Xolo Era 1x का नेक्स्ट मॉडल हो सकता है. फोन की ब्रिकी 9 जनवरी से होगी. हो सकता है कि फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही शुरुआत में उपलब्ध हो.

फिलहाल इस फोन के बारे में बहुत जानकारी मौजूद है. कंपनी ने फोन के लॉन्च के लिए जो इन्विटेशन भेजा है उसमें #TaptoLife शब्द को हाइलाइट किया गया है.

आपको बता दें कि Xolo Era 1X फोन 4,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. 2x मॉडल की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है. एरा फोन में VolTe सपोर्ट भी था, जिससे इसमें जियो भी काम करेगा. एरा 1X में फ्रंट में दो एलईडी फ्लैश था जो कि इस कीमत के फोन में कम ही मिलता है.

Advertisement

xolo Era 1x में 5 इंच का HD डिस्प्ले, 1.3 Ghz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 1Gb रैम और 8Gb इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद था. उम्मीद है कि नए फोन में इससे बेहतर फीचर होंगे.

Advertisement
Advertisement