Samsung Galaxy S20 FE को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. पिछले महीने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग हुई थी. ये Galaxy S20 फ्लैगशिप का टोन्ड-डाउन वर्जन है. इसे सैमसंग Galaxy S20 फैन एडिशन नाम से भी जाना जाता है. ये ट्रिपल रियर कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है.
Samsung Galaxy S20 FE को भारत में केवल 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा. वहीं, इसके ग्लोबल वेरिएंट में 4G और 5G दोनों का सपोर्ट दिया गया है. गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे केवल 8GB + 128GB वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा. ये ऑप्शन्स- क्लाउड रेड, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड वाइट होंगे.
वहीं, ग्लोबल वेरिएंट को 6GB RAM + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स और टोटल 6 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया था. क्लाउड ऑरेंज ऑप्शन को भारत नहीं लाया जा रहा है.
Samsung Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम के साथ Exynos 990 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP सेकेंडरी कैमरा और 8MP का टर्शरी कैमरा दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्चिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.