Realme 7 सीरीज को भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी एक टिप्स्टर के हवाले से मिली है.
एक टिप्स्टर ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि Realme 7 Pro में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी ने पहले ही इस सीरीज में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की पुष्टि कर दी है.
टिप्स्टर के ट्वीट के मुताबिक, Realme 7 Pro में 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही यहां सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट मौजूद होगा. मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में आएगा.
बताया जा रहा है कि Realme 7 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP के दो और कैमरे मिलेंगे. साथ ही इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद होगा.
टिप्स्टर ने जानकारी दी है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा.