Realme 7 Pro और Realme 7 को भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजकर दी है. Realme 7 के लिए बताया गया है कि इसमें ग्राहकों को फास्ट एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही कंपनी ने सीईओ ने ट्विटर पर अपना नाम बदलर 'फास्टर 7' भी कर लिया है.
कंपनी द्वारा भेजे गए ऑफिशियल इनवाइट में इस बात की जानकारी दी गई है कि Realme 7 और Realme 7 Pro को भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इवेंट की शुरुआत रात 12:30 से होगी. कंपनी द्वारा इस सीरीज की लॉन्चिंग के लिए डिजिटल लॉन्च इवेंट रखा जाएगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए होगी.
रियलमी ट्विटर अकाउंट के टीजर पोस्टर के अलावा फ्लिपकार्ट ने भी एक अपकमिंग सीरीज के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर एक माइक्रोसाइट बनाया है. ऐसे में साफ है कि लॉन्च होने के बाद इन फोन्स की बिक्री फ्लिपकार्ट से भी होगी. यहां जानकारी दी गई है कि यूजर्स फोन को महज 3 मिनट चार्ज करने के बाद ही 3 राउंड PUBG खेल लेंगे.
आपको बता दें Realme 7 सीरीज भारत में इस साल मार्च में लॉन्च की गई Realme 6 सीरीज का ही अपग्रेड होगी. मार्च में कंपनी ने भारत में Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था.