Poco X3 NFC की ग्लोबल लॉन्चिंग बीते सोमावर शाम को कर दी गई है. X सीरीज स्मार्टफोन्स में ये कंपनी का नया स्मार्टफोन है. ये इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Poco X2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. Poco X3 NFC की लॉन्चिंग वर्चुअल तरीके से की गई. साथ ही भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए टीजर भी जारी कर दिया गया है.
फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए डेट का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने एक ट्वीट के जरिए इशारा किया है कि इसे भारत में उतारा जाएगा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पोको इंडिया फैन्स! क्या आप चाहते हैं कि हम ये फोन भारत में लॉन्च करें? हमें रिट्वीट कर बताएं.
Poco X3 NFC के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 229 (लगभग 19,900 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 269 (लगभग 23,400) रखी गई है. ग्राहकों को ये दो कलर ऑप्शन- कोबाल्ट ब्लू और शैडे ग्रे में उपलब्ध होगा.
Great job done @POCOGlobal team. #POCOX3 is an amazing product! 🤩#POCO India fans! Do you want us to launch it in India? Regular price will be €229 = ₹20,000 + taxes.
— C Manmohan #POCOForIndia (@cmanmohan) September 7, 2020
RT if you want us to launch it in India.
everything you need, nothing you don't. https://t.co/1pjAPfdhz8
Poco X3 NFC के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 MIUI 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 13MP वाइड-एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Poco X3 NFC में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,160mAh की है और यहां 33w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा.