scorecardresearch
 

Poco M2 भारत में आज हो रहा है लॉन्च, होगा 6GB रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Poco M2 को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. पोको इंडिया द्वारा इसके लिए वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी.

Advertisement
X
Credit- Flipkart
Credit- Flipkart
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होगा 6GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन
  • इस फोन में मिलेगा FHD+ डिस्प्ले
  • इसकी बैटरी 5,000mAh की होगी

Poco M2 को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. पोको इंडिया द्वारा इसके लिए वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी. कंपनी पिछले कुछ समय से इस फोन की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी कर रही थी. कंपनी ने कहा था कि ये भारत में 6GB रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.

Poco M2 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग पोको इंडिया के फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट्स के जरिए की जाएगी. माना जा रहा है कि ये भारत में जुलाई में लॉन्च हुए Poco M2 Pro का ही डाउनग्रेडेड वर्जन होगा.

Poco M2 की कीमत का ऐलान आधिकारिक तौर पर लॉन्च के दौरान ही किया जाएगा. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इसकी कीमत भारत में M2 Pro से कम ही रखी जाएगा. इसे भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही फ्लिपकार्ट पर इस फोन का टीजर भी जारी किया जा चुका है. ऐसे में ये भी साफ है कि लॉन्च के बाद इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए ही होगी.

Poco M2 के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ फुल-HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही ये 6GB रैम और 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की भी उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement

इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद होगा. कंपनी ने बाकी किसी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नहीं बताया है. पूरी जानकारी के लिए ग्राहकों को लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement