scorecardresearch
 

Xiaomi का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में आज हो रहा लॉन्च, ऐसे देखें LIVE

Xiaomi भारत में आज ऑनलाइन इवेंट होस्ट करने जा रहा है. इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. जानें आज क्या-क्या होगा लॉन्च.

Advertisement
X
Mi 10 Launch
Mi 10 Launch

भारत में आखिरकार आज Mi 10 को लॉन्च किया जा रहा है. कोरोना लॉकडाउन के चलते काफी देर होने के बाद आखिरकार आज शाओमी द्वारा ऑनलाइन इवेंट होस्ट किया जा रहा है. Mi 10 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. साथ ही इसकी लॉन्चिंग कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी की जा चुकी है और अब इसे भारत में उतारा जा रहा है. खास बात ये है कि इसमें फ्लैगशिप क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 108MP कैमरा मिलेगा.

Mi 10 लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12pm IST से होगी और इसकी लाइवस्ट्रीमिंग YouTube, शाओमी की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए होगी. साथ ही आपको बता दें Mi 10 के साथ Mi True Wireless Earphones 2 और Mi Box की भी लॉन्चिंग की जाएगी. Mi 10 को पहले से ही ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है और कंपनी ने कहा कि आज 2pm IST से प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो जाएगी.

Advertisement

सैमसंग ने खोलने शुरू किए स्टोर्स, सोशल डिस्टेंसिंग-सैनिटाइजेशन का होगा पालन

जो ग्राहक Mi 10 की प्री-बुकिंग करेंगे, उन्हें 2,499 रुपये का Mi Wireless Powerbank फ्री मिलेगा. कीमत की बात करें तो Mi 10 को लेकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने पहले कहा था कि इसकी कीमत चीन के मुकाबले अलग होगी. आपको बता दें चीन में इसे CNY 3,999 (लगभग 42,800 रुपये) में उतारा गया था.

Mi 10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें होल-पंच डिस्प्ले, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 12GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है और इसकी बैटरी 4,780mAh की है.

Advertisement
Advertisement