चीन की इंटरनेट एंड टेक्नोलॉजी कंपनी लेइको ने हाल ही में अपनी दूसरी पीढ़ी का स्मार्टफोन Le-2 लॉन्च किया है, जो अपने बेहतरीन क्वालिटी वाले कैमरे की वजह से निश्चित ही सेल्फी चहेतों को भाएगा.
एलई-2 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसका कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है.

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'अपने बेहतरीन फीचर्स और हाई क्वालिटी कैमरों के कारण एलई-2 स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे है. इस्तेमाल करने वालों का यह चहेता बन चुका है, जो इसकी पहली बिक्री के लिए मिले ढेरों आवेदनों से पता चलता है.'
इन-सेल डिस्प्ले स्क्रीन के कारण यह स्मार्टफोन काफी पतला और दिखने में हाई रेंज का लगता है. 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ इसमें तीन गीगाबाइट का रैम दिया गया है और यह एंड्रॉयड के मार्शमैलो वर्जन पर चलता है.
कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है. एलई-2 और एलई मैक्स-2 की दूसरी फ्लैश सेल पांच जुलाई को फ्लिपकार्ट और लेमाल डॉट कॉम पर होगी, जिसके लिए कंपनी ने 28 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है.