scorecardresearch
 

गेमर्स के लिए खास iQoo के बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च, मिलता है Snapdragon प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले

iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G गेमिंग स्मार्टफोन्स हैं. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है. जानिए क्या है इन स्मार्टफोन्स में खास.

Advertisement
X
iQoo Z6 Pro 5G
iQoo Z6 Pro 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iQoo गेमिंग स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है
  • हाल में iQoo ने एक और फोन लॉन्च किया था

iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G भारत में लॉन्च कर दिया गया है. iQoo के इस Z-सीरीज स्मार्टफोन में Snapdragon चिपसेट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. iQoo Z6 Pro 5G में 6.44-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. iQoo Z6 4G को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है. 

iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G की कीमत और उपलब्धता

iQoo Z6 Pro 5G की कीमत भारत में 23,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. 

इस स्मार्टफोन को Legion Sky और Phantom Dusk कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी सेल Amazon और iQoo India eStore से Amazon Summer Sale के दौरान शुरू होगी. 

iQoo Z6 4G की कीमत बेस वैरिएंट के लिए 14,499 रुपये रखी गई है. इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इसके टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है जिसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

इस फोन को Lumina Blue और Raven Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी सेल Amazon और iQoo India eStore से Amazon Summer Sale के दौरान शुरू होगी. 

iQoo Z6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाले iQoo Z6 Pro 5G में Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 दिया गया है. इसमें 6.44-इंच की full-HD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दी गई है. फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर 12GB तक के रैम के साथ दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4,700mAh की बैटरी 66W FlashCharge सपोर्ट के साथ दी गई है. 

iQoo Z6 4G के स्पेसिफिकेशन्स 

iQoo Z6 4G में भी Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 दिया गया है. इसमें 6.44-इंच की full-HD+ स्क्रीन 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दी गई है. इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर दिया गया है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का bokeh कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 44W FlashCharge सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement