scorecardresearch
 

Intex ने लॉन्च किया Cloud Swift 4G, मिलेगा 3GB रैम और Smart Wakeup

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 3GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन Cloud Swift 4G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8,888 रुपये है. गौरतलब है कि इस कीमत में 3GB रैम वाले स्मार्टफोन बाजार में कम हैं.

Advertisement
X
Intex Cloud Swift
Intex Cloud Swift

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 3GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन Cloud Swift 4G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8,888 रुपये है. गौरतलब है कि इस कीमत में 3GB रैम वाले स्मार्टफोन बाजार में कम हैं.

इस फोन के लिए प्री-बुकिंग स्नैपडील पर शुरू हो चुकी है, मंगलवार से इस फोन को खरीदा जा सकेगा. यह फोन शैंपेन और ग्रे कलर में उपलब्ध है साथ ही कंपनी इसके साथ एक की स्क्रीन ब्रेकेज वॉरंटी भी दे रही है.

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में कुछ खास फीचर जैसे, Smart Wakeup और HotKnow दिए गए हैं. स्मार्ट वेकअप फीचर से आप इसे बिना अनलॉक किए सक्रीन पर M और C बना कर म्यूजिक और कैमरा यूज कर सकते हैं जबकि HotKnot से दूसरे फोन को एक साथ रखकर फाइल शेयर कर सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: MediaTek’s MT6735A 1.3GHz क्वाडकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच HD IPS
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,500 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, Micro-USB 2.0, GPS/ A-GPS,

Advertisement
Advertisement