4,000 mAh की बैट्री के साथ लॉन्च हुआ Aqua Power 2
इंटेक्स ने एक्वा सीरीज में 4,000mAh की बैट्री वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इंटेक्स का दावा है कि इसकी बैट्री 15 घंटे का टॉकटाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.
X
- नई दिल्ली,
- 15 सितंबर 2015,
- (अपडेटेड 15 सितंबर 2015, 4:54 PM IST)
इंटेक्स ने एक्वा सीरीज में 4,000mAh की बैट्री वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया
है. इंटेक्स का दावा है कि इसकी बैट्री 15 घंटे का टॉकटाइम और 500 घंटे का
स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इस फोन की कीमत 6,490 रुपये है.
यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम होगा जिसमें 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा होगा. फिलहाल इस फोन को इंटेक्स की वेबसाइट पर डाला गया है. हालांकि इंटेक्स ने इस फोन की बिक्री की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया है. पर उम्मीद है कि जल्दी ही इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की जाएगी.
क्या हैं फीचर्स
- प्रोसेसर: 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर
- कैमरा: 5MP रियर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
- स्क्रीन: 5 इंच एचडी डिस्प्ले (720X1280)
- कनेक्टिविटी: 3G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS/ A-GPS,
- ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप