अमेरिकी कंपनी InFocus ने 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ बजट
स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है. M260 तीन कलर ऑप्शन
के साथ बाजार में उपलब्ध होगा जिनमें वाइब्रेंट ऑरेंज, प्रिस्टिन व्हाइट और
ग्रीन शामिल हैं.
इस 4.5 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसमें LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
इस 2,000mAh बैट्री वाले फोन की इन्बिल्ट मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है. 
M260 लॉन्च के दौरान InFocus के भारत प्रमुख सचिन थापर ने कहा कि ज्यादातर कम दाम के स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन भी काफी कम होते हैं. लेकिन इस फोन को फुली लोडेड बनाया है जो यूजर्स के लिए बेहतरीन साबित होगा. हमने इसके लिए दुनिया की नंबर 1 निर्माता Foxconn के साथ करार किया है जिससे इस स्मार्टफोन में हाई परफॉर्मेंस के साथ अच्छी बिल्ड क्वालिटी भी देखने को मिलेगी.
स्पैसिफिकेशन