ताइवान की मशहूर स्मार्टफोन मेकर कंपनी HTC ने भारत में अपने नए मेगा बजट फोन को लॉन्च कर दिया है. ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है.
साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस 4G फोन को लॉन्च करने वाली कंपनी ने पिछले दिनों चीन के बाजार में फोन को उतारा था. फोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर और 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है. इस फोन की सीधी टक्कर हाल ही लॉन्च जियोनी Elfie S7 से होने वाली है. फोन की मोटाई सिर्फ 8mm है, जबकि इसका वजन 183 ग्राम है.
Desire 826 का ब्योरा-
डिस्प्ले- 5.5 inches (1080 x 1920 pixels)
ओएस- एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0.1
सीपीयू- Quad-core 1.7 GHz Cortex-A53
प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 615 MSM8939 64-bit
रैम- 2 GB
मेमोरी- 16 GB (इंटरनल)
बैट्री- 2600 mAh