scorecardresearch
 

HTC ने 2TB एक्सटर्नल मेमोरी स्लॉट के साथ लॉन्च किया Desire 728G

HTC ने भारत में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2TB एक्सटर्नल स्टोरेज स्लॉट के साथ Desire 728G लॉन्च किया है जिसकी कीमत 17,990 रुपये है. यह फोन दो कलर वैरिएंट, पर्पल मिस्ट और लग्जरी व्हाइट, में उपलब्ध होगा जिसे मोबाइल रिटेलर से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
HTC Desire 728G
HTC Desire 728G

HTC ने भारत में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2TB एक्सटर्नल स्टोरेज स्लॉट के साथ Desire 728G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 17,990 रुपये है. यह फोन दो कलर वैरिएंट, पर्पल मिस्ट और लग्जरी व्हाइट, में उपलब्ध होगा जिसे मोबाइल रिटेलर से खरीदा जा सकता है.

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही, इसमें BSI सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इस प्राइस टैग वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में 2 GB रैम होता है पर इसमें 1.5GB रैम और 1.3GHz का MediaTek ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड HTC Sense और 2,800 mAh की बैट्री दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 2G और 3G  नेटवर्क पर क्रमशः 26 और 21 घंटे  का टॉकटाइम देगा. अगर कंपनी के दावे में सच्चाई है तो बैट्री बैकअप के लिहाज से यह फोन इस सेगमेंट के तमाम दूसरे फोन को टक्कर दे सकता है.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 64 बिट MediaTek MT6753 SoC ऑक्टाकोर
  •  रैम: 1.5GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर (f/2.2) , 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 32GB
  • बैट्री: 2,800 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (एचटीसी सेंस)
  • कनेक्टिविटी: 3G, 4G, Wi-Fi, micro-USB, Bluetooth 4.0

Advertisement
Advertisement