scorecardresearch
 

Asus का गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 भारत में आज होगा लॉन्च

ROG Phone 3 का आज ग्लोबल डेब्यू है. इस दौरान इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Sndpragon 865+ प्रोसेसर दिए जाने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

ताइवान की स्मार्टफ़ोन मेकर Asus आज भारत में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. ROG Phone 3 के लिए ऑनलाइन ऑनली लॉन्च इवेंट आज शाम को शुरू होगा.

गौरतलब है कि ये ROG Phone 3 का ग्लोबल लॉन्च है और इसके साथ ही कंपनी इसे भारत में भी ऐलान कर देगी. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर - Snapdragon 865+ दिया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस गेमिंग स्मार्टफ़ोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी. इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां लीक भी हुई हैं. इनके मुताबिक इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी.

इस स्मार्टफ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन दी जाएगी. चूंकि ये गेमिंग फोन है, इसलिए इसमें हाई रिफ्रेश रेट जरूरी है. इसके अलावा इसमें अडंर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा.

Advertisement

ROG Phone 3 में फोटॉग्रफी के लिए 64Megapixel का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है. डिजाइन के मामले में ये अपने पुराने वेरिएंट के मुकाबले कुछ अलग और ज्यादा क्लीन लुक वाला होगा.

इस स्मार्टफ़ोन में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं. इसमें कम से कम बेजल्स होंगे. इस फ़ोन का सेकंड्री सेंसर 13Megapixel का होगा. फिलहाल साफ नहीं है कि सेल्फी के लिए इसमें पंचहोल दिया जाएगा, या फिर पॉप अप कैमरा.

रियर डिज़ाइन की बात करें तो ये सिग्नेचर स्टाइल के साथ ही आएगा. रियर पैनल पर Republic Of Gaming का एंब्लेम होगा और इस बार कंपनी यहां भी कुछ ट्वीक कर सकती है.

लॉन्च इवेंट रात के 8.30 बजे से शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीम आप कंपनी के ऑफिशियल युट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement