scorecardresearch
 

एयरटेल ने इन प्लान को रिवाइज किया है, जानिए क्या होगा फायदा

एयरटेल ने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए कुछ प्लान्स को रिवाइज किया है. इसके तहत कुछ बदलाव किए गए हैं जिसे एयरटेल माइ ऐप या वेबसाइट के जरिए भी रिचार्ज कराया जा सकता है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

भारती एयरटेल कुछ समय से लॉन्ग टर्म प्लान पर फोकस कर रही है. अब कंपनी ने पुराने प्लान को रिवाइज किया है. रिवैंप किए गए प्लान्स 76 रुपये से शुरू होते हैं और ये 495 रुपये तक है. इन प्लान में डेटा और कॉल दिए गए हैं. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं. 

रिवाइज्ड प्लान की बात करें तो  अब 76 रुपये के प्लान में आपको 26 रुपये का टॉक टाइम मिलेग और 100MB डेटा मिलेगा. ये डेटा 2G/3G/4G होगा. इसके तहत 60 पैसे प्रति मिनट कॉल के हैं और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.  

दूसरा प्लान 176 रुपये है. इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग है लोकल और एसटीडी. इसके अलावा हर दिन 100 SMS मिलते हैं. इसके साथ ही 1GB डेटा मिलता है. 3G/2G डेटा है. इस प्लान की भी वैलिडिटी 28 दिन की है.

Advertisement

तीसरा प्लान 248 रुपये का है और इसमें हर दिन 1.4GB डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी है और रोमिंग भी फ्री है. वैलिडिटी 28 दिन की है. हर दिन 100SMS मिलता है.

एक प्लान है 495 रुपये का है. इसके तहत कस्टमर्स को हर दिन 1.4GB डेटा मिलता है. इसके साथ भी अनलिमिटेड फ्री कॉल्स मिलते हैं. हालांकि इसकी वैलिडिटी बढ़ा कर 84 दिन की कर दी गई है. ये फर्स्ट रिचार्ज प्लान्स एयरटेल के माय ऐप से ले सकते हैं . वेबसाइट पर भी ये प्लान हैं जहां से खरीद सकते हैं.

जियो के प्लान की बात करें तो यहां प्लान की शुरुआत 98 रुपये से होती है और इसमें 2GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. डेटा बेनिफिट की बात करें तो 149 रुपये का प्लान है जिसमें हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन है.

Advertisement
Advertisement