scorecardresearch
 

Realme Q5 और Realme Q5 Pro लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 80W चार्जिंग, जानिए कीमत

Realme Q5 Pro Price: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Realme Q5 और Realme Q5 Pro को चीन में पेश किया है, जिसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Realme Q5 Pro
Realme Q5 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme Q5 और Realme Q5 Pro चीन में लॉन्च
  • दोनों फोन में 50MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
  • फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI पर काम करते हैं

रियलमी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Realme Q5 और Realme Q5 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है. दोनों ही हैंडसेट चीन में बुधवार को लॉन्च हुए हैं. ये कंपनी की Q-सीरीज का हिस्सा हैं. इनमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. दोनों ही हैंडसेट में Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 मिलता है. 

Realme Q5 और Realme Q5 Pro की कीमत 

रियलमी Q5 स्मार्टफोन के बेस मॉडल यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 16,600 रुपये) है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1599 युआन (लगभग 18,900 रुपये) में आता है, जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 21,200 रुपये) है. स्मार्टफोन तीन कलर में लॉन्च हुआ है. 

Realme Q5 Pro की बात करें तो इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 21,200 रुपये) है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1999 युआन (लगभग 23,700 रुपये) और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2199 युआन (लगभग 26 हजार रुपये) की कीमत पर आता है. यह फोन तीन कलर फैंटम, स्नो ड्रिफ्ट और समर इंजन में लॉन्च हुआ है. 

Advertisement

Realme Q5 के फीचर्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड होगा. इसमें 6.6-inch की Full HD+ LCD स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 90.8 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा. फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा, जो 8GB RAM के साथ आता है.

फोन में 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 60W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. 

Realme Q5 Pro के फीचर्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसमें 6.62-inch की full-HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. 

इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. Realme Q5 Pro में 256GB का स्टोरेज मिलता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement