जिस पल का सबको इंतजार था, वो आखिर आ ही गया है. चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया की खिताबी भिडंत पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हो रही है. फाइनल मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 30 हजार दर्शकों की है. जो पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ नजर आने वाला है.
2 बजे फेंकी जाएगी पहली गेंद
दोनों ही टीमें स्टेडियम में पहुंच गई हैं और दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और ठीक 2 बजे से मैच शुरू हो जाएगा, यानि पहली गेंद 2 बजे फेंकी जाएगी. मैच शुरू होने से पहले पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के प्लेन अलग-अलग फॉर्मेशन बनाते हुए स्टेडियम के ऊपर एयर सैल्यूट देंगे. सूर्यकिरण विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे और वर्टिकल फॉर्मेशन में एयर सैल्यूट देते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरेंगे. 'न्यू इंडिया' को ट्रिब्यूट देने वाले इस एयर शो के साथ म्यूजिक का कॉम्बिनेशन भी होगा.
साढ़े तीन बजे बाद पहुंचेंगे पीएम मोदी
फाइनल मैच को देखने के लिए फिल्म जगत से ही नहीं बल्कि राजनीतिक जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेगी. खुद पीएम मोदी भी स्टेडियम में जाकर फाइनल मैच का लुत्फ लेंगे. राजस्थान चुनाव प्रचार में व्यस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे और साढ़े तीन बजे बाद उनकी स्टेडियम में एंट्री होगी. मैच देखने के बाद उनका रात्रिविश्राम गांधीनगर राजभवन में होगा. 20 नवंबर को सुबह 10 बजे अहमदाबाद से वह जोधपुर के लिए रवाना होंगे.
इससे पहले 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल मैच को देखने गए थे, जहां तत्कालीन पाकिस्तान पीएम रजा गिलानी भी आए थे.
रोहित को रास आता है अहमदाबाद
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं. रोहित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड 342 रन को तोड़ने के करीब हैं. 36 रन बनाते ही 'हिटमैन' इस वेन्यू पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.