टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे ने कहा है कि धोनी की सलाह को उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है. वनडे में बल्लेबाजी की टिप्स देते वक्त धोनी ने स्ट्राइक रोटेट करते रहने की सलाह दी थी. रहाणे का कहना है कि वे धोनी की इस सलाह पर काम कर रहे हैं.
sports news of 15th september 2015 in khel superfast