भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे व निर्णायक टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को श्रीलंका को 117 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. जीत के बाद विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जीत हमेशा उत्साह बढ़ाती है.
team india beat sri lanka by 117 runs in last test to win the first series in lanka after 22 years after that virat kohli press conference