क्रिकेट के डॉन तो एक ही थे ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन, जिनका ना सिर्फ सिक्का पूरी दुनिया में चलता था बल्कि विरोधी भी उनसे खूब डरते थे. इस कहानी में जरा डबल ट्विस्ट है, यहां एक नहीं बल्कि दो-दो डॉन हैं.आर अश्विन गेंदबाजी के ब्रेडमैन हैं, वो गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अश्विन का काट लाना होगा, तभी सीरीज में उनके लिए कोई उम्मीद बनेगी. विराट कोहली को लेकर तो कंगारू पहले से बैकफुट पर हैं क्योंकि विराट लगातार और दमदार खेल से आज के वक्त के डॉन ब्रेडमैन बन गए हैं.