भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. ऐसे में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में भारत के शानदार रिकॉर्ड के बावजूद सीरीज जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम इस बार टीम इंडिया को उनके घरेलू मैदान पर हराने आएं हैं.'आज तक' से खास बातचीत में पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली की तुलना डॉन ब्रेडमैन से की है. कपिल ने कहा कि विराट मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिहरा शतक जड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि ब्रेडमैन भी कोहली की तरह खेलते थे. 'आज तक' से खास बातचीत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि भारत में टीम इंडिया को हराना काफी मुश्किल है.