scorecardresearch
 

विंबलडन चैम्पियन वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप भी अमेरिकी ओपन से हटीं

वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण रोमानिया की 28 साल की हालेप ने न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया.

Advertisement
X
 Prague Open 2020 Champion Simona Halep (Twitter)
Prague Open 2020 Champion Simona Halep (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिमोना हालेप कोविड-19 महामारी के दौरान यूरोप में रहेंगी
  • न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर खेला जाएगा यह ग्रैंड स्लैम
  • दुनिया की पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी हालेप

विंबलडन चैम्पियन सिमोना हालेप भी अमेरिकी ओपन का हिस्सा नहीं होंगी. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान यूरोप में रहेंगी. वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण रोमानिया की 28 साल की हालेप ने न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. दुनिया की पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी हालेप ने रविवार को प्राग में खिताब जीता था.

हालेप ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी पहलुओं और जिन हालात का हम सामना कर रहे हैं उन पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं अमेरिकी ओपन में खेलने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं करूंगी.’

US Open में नहीं खेलेंगे राफेल नडाल, इस रिकॉर्ड की बराबरी का था मौका

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष आठ में शामिल छह खिलाड़ी न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी. नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी और गत चैम्पियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहले ही टूर्नामेंट से हट चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement