रन रेट के मामले में टीम इंडिया अपने ग्रुप में सबसे आगे आ गई है और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान पीछे छूट गए हैं. अब बस 7 नवंबर को न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान से हार जाए तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बीच अब रनरेट नहीं आने वाला है. इंडिया ने शुक्रवार रात टी-20 के इतिहास में सबसे तेज रनचेज का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. ये रिकॉर्ड बना स्कॉटलैंड के खिलाफ. भारत को 86 रनों का लक्ष्य मिला था, रोहित और राहुल की तूफानी साझेदारी की बदौलत भारत ने ये लक्ष्य 6.3 ओवरों में हासिल कर लिया. इसके साथ ही ग्रुप-2 में भारत का रन रेट सबसे अच्छा हो गया. सेमीफाइनल की भारत की राह अब कितनी दिलचस्प हो गई है. देखें वीडियो.