महान फर्राटा धावक उसैन बोल्ट पहली बार पिता बने हैं. उनकी वाइफ केसी बेनेट ने बेटी को जन्म दिया है. जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने सोशल मीडिया पर बोल्ट को बेटी के जन्म के लिए बधाई दी. 33 साल के बोल्ट ने मार्च में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि बेनेट बेटी को जन्म देने वाली हैं.
प्रधानमंत्री होलनेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे महान फर्राटा धावक उसैन बोल्ट और केसी बेनेट को बेटी के जन्म पर बधाई.’ स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस जोड़े की बेटी का जन्म रविवार को हुआ. इसके अलावा अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.
Congratulations to our sprint legend Usain Bolt (@usainbolt) and Kasi Bennett on the arrival of their baby girl! pic.twitter.com/bheXPgU7Qd
— Andrew Holness (@AndrewHolnessJM) May 18, 2020
ओलंपिक में आठ बार के गोल्ड मेडलिस्ट और 100 तथा 200 मीटर में वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बोल्ट ने पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक दबदबा बनाने के बाद 2017 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था.
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) March 17, 2020
बोल्ट ने ऐतिहासिक तस्वीर शेयर कर बताया- ऐसे करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बोल्ट ओलंपिक 2016 में लगातार तीन बार इन गेम्स में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे.