scorecardresearch
 

तंजानिया के केवल चार ही मुक्केबाज आ पाएंगे दिल्ली

तंजानिया ओलम्पिक संघ की इस घोषणा के बाद की पैसे की कमी के चलते दस में से केवल चार मुक्केबाजों को ही दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिये भेजा जाएगा, देश में एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

Advertisement
X

तंजानिया ओलम्पिक संघ की इस घोषणा के बाद की पैसे की कमी के चलते दस में से केवल चार मुक्केबाजों को ही दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिये भेजा जाएगा, देश में एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

तंजानिया के अखबार ‘द सिटीजन’ के अनुसार केवल चार मुक्केबाजों को ही देश का नेतृत्व करने का मौका मिल पायेगा. तंजानिया मुक्केबाजी महासंघ ने सभी दस मुक्केबाजों को अक्‍टूबर में दिल्ली में होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने की सिफारिश की थी, लेकिन धन अभाव के कारण चार मुक्केबाजों को भेजने का फैसला किया गया है.

देश के चुनिंदा 50 मुक्केबाज दिल्ली खेलों के लिये पिछले कई माह से गहन प्रशिक्षण ले रहे थे, लेकिन केवल चार मुक्केबाजों को ही अनुमति मिल पायी है जिससे देश के मुक्केबाजी जगत में काफी रोश व्याप्त हो गया है.

Advertisement

तंजानिया मुक्केबाजी सूत्रों के अनुसार कम से कम से आठ मुक्केबाजों को दिल्ली भेजा जाना चाहिये क्योंकि ये सभी पदक जीतने के दावेदार हैं. दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता तालकटोरा स्टेडियम में 5 से 13 अक्‍टूबर तक आयोजित की जाएगी.

दस वजन वर्गों में होने वाले मुकाबलों में दस स्वर्ण के लिये विभिन्न देशों के मुक्केबाज संघर्ष करेंगे जबकि एक वजन वर्ग में एक देश का एक मुक्केबाज ही भाग ले सकता है. भारत के ओलम्पिक पदक विजेता विजेन्द्र सिंह सहित अनेक मुक्केबाज इस स्पर्धा में पदक के दावेदार हैं.

Advertisement
Advertisement