भारत में जिम्नास्टिक भले ही लोकप्रिय खेल नहीं हो लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के लिये जी तोड़ मेहनत में जुटे भारतीय जिम्नास्टों को उम्मीद है कि वे अक्टूबर में होने वाले इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहेंगे.
भारतीय जिम्नास्टिक टीम के राष्ट्रीय कोच अशोक मिश्रा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय महासंघ के महासचिव कान सिंह राठौड़ भी अपने खिलाड़ियों की तैयारियों से उत्साहित हैं और उन्हें विश्वास है कि राष्ट्रमंडल खेलों में इसके सुखद परिणाम मिलेंगे.
कोच मिश्रा ने बताया कि महिला और पुरूष जिम्नास्ट हाल ही में विदेश में ट्रेनिंग लेकर आए हैं और अब ये खिलाड़ी पुणे में अभ्यास में जुटे हुए हैं, उनका पूरा ध्यान राष्ट्रमंडल खेलों पर है.
अशोक मिश्रा ने कहा, ‘‘पुरूष टीम पेरिस में और महिला टीम मास्को में ट्रेनिंग लेकर हाल ही में यहां लौटी है. सभी खिलाड़ी अब पुणे के वालेवाड़ी में तैयारियों में जुटे हैं और खूब मेहनत कर रहे हैं. उनका पूरा ध्यान राष्ट्रमंडल खेलों पर है.’
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जिम्नास्टिक का टेस्ट इवेंट फेडरेशन कप 21 से 26 अगस्त तक नयी दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा और इसमें आठ देशों की टीमें भाग लेंगी.
मिश्रा ने कहा, ‘‘जिम्नास्टिक का टेस्ट इवेंट फेडरेशन कप को तय किया गया है और यह (टूर्नामेंट) 21 से 26 अगस्त तक आयोजित होगा. इसमें आठ राष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी.’