scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर कुली बनेंगे ‘जंटलमैन’

राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर रेलवे जहां नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को चमकाने में लगा है, वहीं वह अंग्रेजी भाषा तथा ड्रेस पहनने का सलीका सिखाकर कुलियों को भी ‘जंटलमैन’ बनाया जा रहा है.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर रेलवे जहां नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को चमकाने में लगा है, वहीं वह अंग्रेजी भाषा तथा ड्रेस पहनने का सलीका सिखाकर कुलियों को भी ‘जंटलमैन’ बनाया जा रहा है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुलियों को ‘अपटूडेट’ बनाने के लिए इन दिनों दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी व्यक्तित्व विकास की कक्षाएं ली जा रही हैं और जल्द ही किशनगंज के कस्टमर केयर इंस्टिट्यूट में उन्हें व्यावसायिक कक्षाओं में बैठाया जाएगा.

अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रमंडल खेलों से देश की छवि जुड़ी है, इसलिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को चमकाने के साथ ही कुलियों को भी तैयार किया जा रहा है. उनका मानना है कि खेलों के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन आएंगे. उन्हें कोई परेशानी न हो, इसलिए सभी तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मनीष तिवारी का कहना है कि विदेशी सैलानियों की सुविधा के मद्देनजर कुलियों को अंग्रेजी सिखाई जा रही है ताकि वे विदेशी पर्यटकों से सामान उठाने और सामान के भाड़े आदि को लेकर अंग्रेजी में बात कर सकें.

अधिकारियों ने बताया कि इस समय दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद के लगभग दो हजार कुली अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि कुलियों को उनके पेशे के दौरान अंग्रेजी में इस्तेमाल की जाने वाली पंक्तियां बड़े ध्यान से समझाई जा रही हैं.

कुलियों को अंग्रेजी बोलना ही नहीं बल्कि ड्रेस पहनने का सलीका भी सिखाया जा रहा है. उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान वे लाल रंग की एक जैसी कमीज पहनें.

अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में कोई कुली गहरे लाल रंग की कमीज पहनकर रखता है तो किसी के पास हल्के लाल रंग की कमीज होती है. राष्ट्रमंडल खेलों में ऐसा नहीं चलेगा और उन्हें एक रंग और एक डिजाइन के कपड़े पहनने होंगे. कुलियों को प्रशिक्षित करने के लिए व्यक्तित्व विकास से जुड़े बहुत से शिक्षक लगाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement