दूसरी सीड अमेरिका की बेथानी माटेक-सैंड्स ने अपनी चेक रिपब्लिक पार्टनर लूसी सफारोवा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का वुमंस डबल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल में इस जोड़ी ने एंड्रिया हलावाकोवा (चेक रिपब्लिक) और शुआई पेंग (चीन) को 6-7(4), 6-3, 6-3 से मात दी. मेलबर्न पार्क में 12 मैचों से अजेय यह जोड़ी 2015 का डबल्स टाइटल जीत चुकी हैं. लेकिन पिछले साल यह जोड़ी सफारोवा के बीमार होने की वजह से नहीं खल पाई थी.
मेलबर्न पार्क पर दोनों ने धूम मचाई
बेथानी-सफारोवा की जोड़ी ने जीत की खुशी का इजहार कुछ अलग हटकर किया. दोनों ने जीत हासिल करने के बाद कोर्ट पर अनोखा डांस किया. जिसको मेलबर्न पार्क में मौजूद दर्शकों ने खूब सराहा.
क्वार्टर फाइनल से पहले किया था डांस सेशन
इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में भिड़ने से पहले बेथानी-सफारोवा ने अपने नए डांस से खेल की दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. उनके फिटनेस ट्रेनर शॉन टी ने डांस प्रैक्टिस करवायी, जिसे बेथानी ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.