scorecardresearch
 

अरविंद भट्ट ने जीता जर्मन ओपन चैलेंज

भारत के शटलर अरविंद भट्ट ने जर्मन ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट जीत लिया है. अरविंद को 1,20,000 डॉलर की इनामी राशी दी गई.

Advertisement
X
अरविंद भट्ट
अरविंद भट्ट

भारत के शटलर अरविंद भट्ट ने जर्मन ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट जीत लिया है. अरविंद को 1,20,000 डॉलर की इनामी राशि दी गई.

दिग्गज भट्ट ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विटिंगुस को पराजित किया. 34 साल के अरविंद ने विटिंगुस को 24-22, 19-21, 21-11 से हराया. अपने पहले ग्रां प्री खिताब के लिए अरविंद ने एक घंटे का समय लिया.

पहले राउंड को छोड़ दिया जाए तो दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद ने अपने से ऊंचे वरीय खिलाड़ी को हराकर फाइलन में जगह बनाई थी.

विश्व के 87वें नंबर के खिलाड़ी अरविंद ने चार साल नौ महीने के अंतराल के बाद कोई खिताब जीता है. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने जर्मन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के किसी वर्ग का खिताब हासिल किया है.

Advertisement
Advertisement