राष्ट्रमंडल खेल अब केवल 70 दिन दूर हैं लेकिन खिलाड़ियों को अब तक स्टेडियमों में अभ्यास की सुविधा नहीं मिलने से निराश राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच लिम्बा राम ने आज आयोजन समिति से आग्रह किया कि वह तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे इस खेल महाकुंभ से कम से कम एक महीने पहले खिलाड़ियों को स्टेडियम मुहैया कराये.
भारतीय तीरंदाज अभी कोलकाता के साई केंद्र में अभ्यास कर रहे हैं लेकिन लिम्बा राम का मानना है कि दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स काम्पलेम्स, जहां राष्ट्रमंडल खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी और वर्तमान प्रशिक्षण केंद्र की परिस्थितियों में काफी भिन्नता है जिससे प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है.
लिम्बा ने कहा, ‘‘दिल्ली में मैंने टेस्ट इवेंट के दौरान नया स्टेडियम देखा था. वहां मैदान खुला है और हवा की भूमिका अहम होगी. यदि हमें राष्ट्रमंडल खेलों में अधिक से अधिक पदक जीतने हैं तो इसके लिये तैयार स्थल पर जितना संभव हो पाये अभ्यास करने की जरूरत है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हमें स्टेडियम (यमुना स्पोर्ट्स काम्पलेकस): कब मुहैया कराया जाएगा. मैं इस बारे में (भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार) मल्होत्रा सर से बात करूंगा. हमें कम से कम एक महीने पहले तो स्टेडियम मिल ही जाना चाहिए तभी हम वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा पाएंगे.’’ {mospagebreak}
लिम्बा ने हालांकि तीरंदाजों की अब तक की प्रगति पर संतोष जताया. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अभ्यास के लिये बहुत कड़ा कार्यक्रम तैयार किया है और इसमें किसी भी तरह की ढिलायी नहीं बरती जा रही है. हमारे सभी तीरंदाज फिट हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.’’
भारतीय तीरंदाजी संघ ने अभी राष्ट्रमंडल खेलों के लिये टीम का चयन नहीं किया है. इसके लिये अंतिम ट्रायल अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगा. इससे पहले भारतीय टीम 31 जुलाई को अमेरिका के लिये रवाना होगी जहां उसे एक टूर्नामेंट में भाग लेना है. इस टीम में पुरुष वर्ग से मंगल सिंह चम्पिया, तरुणदीप राय और कपिल सिंह तथा महिला वर्ग में डोला बनर्जी, बोम्बाया देवी और दीपिका कुमारी शामिल हैं.
लिम्बा से जब पूछा गया कि राष्ट्रमंडल खेलों में उन्हें किन तीरंदाजों से अच्छे प्रदर्शन की आस है तो इस पूर्व ओलंपियन ने कहा, ‘‘जयंत तालुकदार और तरुणदीप राय लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि डोला बनर्जी हमारी नंबर एक तीरंदाज है. बोम्बाया देवी की प्रगति भी बहुत अच्छी है. मुझे दीपिका कुमारी से भी बहुत उम्मीद है. उन्होंने पिछले साल अमेरिका में विश्व युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था तथा अ5यास के दौरान भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.’’