scorecardresearch
 

स्‍टीपलचेज में सुधा सिंह ने किया निराश

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय धाविका सुधा सिंह लंदन ओलम्पिक की 3,000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बनाने से चूक गई. सुधा शनिवार को आयोजित हीट 1 में 13वें स्थान पर रहीं. उन्होंने नौ मिनट 48.86 सेकेंड में रेस पूरी की.

Advertisement
X
सुधा सिंह
सुधा सिंह

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय धाविका सुधा सिंह लंदन ओलम्पिक की 3,000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बनाने से चूक गई. सुधा शनिवार को आयोजित हीट 1 में 13वें स्थान पर रहीं. उन्होंने नौ मिनट 48.86 सेकेंड में रेस पूरी की.

जर्मनी की गेसा फेलिसिटास क्रॉस नौ मिनट 24.91 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रहीं. उल्लेखनीय है कि सुधा ने वर्ष 2010 में एशियाई खेलों में 3,000 स्टीपलचेज में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था.

भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड से अच्छी खबर यह है कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक महिला एथलीट कृष्णा पूनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement