scorecardresearch
 

चाइना ओपन में कश्यप जीते, सिंधू हारी

युवा पीवी सिंधू को कड़े मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन पी कश्यप ने सीधे सेटों में जीत के साथ शंघाई में चाइना ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में जगह बनाई.

Advertisement
X
पी कश्यप
पी कश्यप

युवा पीवी सिंधू को कड़े मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन पी कश्यप ने सीधे सेटों में जीत के साथ शंघाई में चाइना ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में जगह बनाई.

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता और लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले कश्यप के अलावा अन्य सभी भारतीय खिलाड़ी पुरुष एकल से बाहर हो गए.

दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने स्वीडन के हेनरी हुर्सकेइनेन को 37 मिनट में 21-15, 21-15 से हराया. तरूण कोना और अरूण विष्णु की भारत की पुरुष युगल जोड़ी ने भी पहले दौर में अर्देनेबायार एनखबोल्ड और जोलजाया मुनखबातर की मंगोलिया की जोड़ी के खिलाफ 21-2, 21-4 की आसानी जीत दर्ज की.

घुटने की समस्या के कारण एक महीने से भी अधिक समय बाद वापसी कर रही सिंधू को कड़े मुकाबले में एक घंटे और छह मिनट में जापान की एरिको हिरोस के हाथों 20-22, 21-14, 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Advertisement

अन्य भारतीयों में पुरुष एकल में अजय जयराम को मलेशिया के डेरेन लियू ने 21-18, 16-21, 21-14 से हराया जबकि आरएमवी गुरुसाइदत्त को ताकुमा उएदा ने 11-21, 21-13, 21-11 से हराकर बाहर किया. एल्वेंट यूलियांतो चंद्रा और मारकिस किडो की इंडोनेशिया की जोड़ी ने मनु अत्री और सुमित रेड्डी की चुनौती को पुरुष युगल में 21-17, 13-21, 21-11 से तोड़ा जबकि मिश्रित युगल में अक्षय दिवालकर और प्रादन्या गाडरे की जोड़ी को पहले दौर में चेन शू और जिन मा की चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 21-5, 21-17 से हराया.

अरूण विष्णु और अपर्णा बालन की जोड़ी को मिश्रित युगल जबकि प्रणव चोपड़ा और अक्षय दिवालकर की जोड़ी को पुरुष युगल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement