scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच

आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच
  • 1/8
पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर एमसी मेरी कॉम ने कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी अपनी झोली में डाल लिया है. पहली और संभवत: आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहीं 35 साल की मेरी कॉम ने महिलाओं के 48 किलो ग्राम भार वर्ग के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से हराया.
आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच
  • 2/8
ओहारा के पास मेरीकोम के दमदार पंच और फिटनेस का जवाब नहीं था. कॉमनवेल्थ खेलों में पहली बार पदक हासिल करने वाली मेरी कॉम ने पहले राउंड में सब्र दिखाया और मौकों का इंतजार किया. उन्हें मौके भी मिले जिसे उन्होंने अपने पंचों से बखूबी भुनाया. मेरी कॉम अपने बाएं पंच का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं.
आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच
  • 3/8
मेरी कॉम धीरे-धीरे आक्रामक हो रही थीं. दूसरे राउंड में मेरी कॉम ने अपना अंदाज जारी रखा. वहीं, क्रिस्टिना कोशिश तो कर रही थीं, लेकिन उनके पंच चूक रहे थे. पदक जीतने के बाद मेरी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे.
Advertisement
आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच
  • 4/8
मेरी कॉम ने मुकाबले को लगभग एकतरफा बना दिया. पांच महीने पहले एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली मेरी कॉम ने जनवरी में इंडिया ओपन जीता था. उन्होंने बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी रजत पदक जीता था.
आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच
  • 5/8
35 साल की मेरी कॉम एक किसान की बेटी हैं. दूसरे महिला एथलीटों की तरह ही मेरी के लिए बॉक्सिंग में अपना करियर बनाना आसान नहीं था. मेरी कॉम ने जब बॉक्सिंग शुरू की थी, तो उन्हें अपने घर से कोई समर्थन नहीं मिला. घर वाले मेरी कॉम के बॉक्सिंग के खिलाफ थे, लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने उनके घर वालों को झुकने के लिए मजबूर कर दिया.
आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच
  • 6/8
तीन बच्चों की मां ने जब भी बॉक्सिंग रिंग में कदम रखा, कामयाबी ने उनके कदम चूमें हैं. जीत के बाद मेरी ने कहा, 'मेरी सफलता का राज मेरी फिटनेस है और मैं बहुत फुर्तीली हूं.' उन्होंने कहा कि वो मुकाबले से पहले अच्छे से योजना बनाती हैं और कुछ ही सेकेंड में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दबाव बना सकती हैं.
आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच
  • 7/8
गोल्ड जीतने के बाद मेरी ने कहा कि मुझे खुद को शांत बनाए रखने के लिए काफी ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. यह एक आदत है और ट्रेनिंग से उन्हें खुशी मिलती है. मेरी ने कहा कि जब वो ट्रेनिंग नहीं लेती तो कई बार बीमार सा महसूस करती हैं.
आंखों में आंसू लिए मेरी कॉम ने चूमा मेडल, ऐसे लगाया गोल्डन पंच
  • 8/8
बता दें कि मेरी कॉम के जीवन पर फिल्म 'मेरी कॉम' भी बन चुकी है. फिल्म में मणिपुर की इस खिलाड़ी का किरदार मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
Advertisement
Advertisement