scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

वर्ल्ड कप फाइनल्स का स्टार है ये खिलाड़ी, आज सेलेक्शन को तरसा

वर्ल्ड कप फाइनल्स का स्टार है ये खिलाड़ी, आज सेलेक्शन को तरसा
  • 1/6
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर आज 37 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था. गंभीर भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा नाम है तो तेजी से बुलंदियों पर चढ़ा, लेकिन इसके बावजूद आज यह खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहा है.
वर्ल्ड कप फाइनल्स का स्टार है ये खिलाड़ी, आज सेलेक्शन को तरसा
  • 2/6
गंभीर को वर्ल्ड कप फाइनल्स का हीरो कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत में अहम किरदार निभाया था.
वर्ल्ड कप फाइनल्स का स्टार है ये खिलाड़ी, आज सेलेक्शन को तरसा
  • 3/6
गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अपने बल्ले से जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की. गंभीर ने फाइनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 75 रन बनाए.
Advertisement
वर्ल्ड कप फाइनल्स का स्टार है ये खिलाड़ी, आज सेलेक्शन को तरसा
  • 4/6
गंभीर के रनों की बदौलत टीम इंडिया फाइनल मैच में 157 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी. इस मैच को भारत ने पांच रनों से जीता और टीम इंडिया ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया.
वर्ल्ड कप फाइनल्स का स्टार है ये खिलाड़ी, आज सेलेक्शन को तरसा
  • 5/6
टीम इंडिया को 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जिताने में गंभीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 275 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. स्थिति को समझते हुए गंभीर ने संभलकर खेलते हुए 122 गेंदों पर 97 रन बनाए. जिस कारण टीम इंडिया वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बन सकी. हालांकि गंभीर इस मैच में 3 रन से शतक बनाने से चूक गए.
वर्ल्ड कप फाइनल्स का स्टार है ये खिलाड़ी, आज सेलेक्शन को तरसा
  • 6/6
2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में भारत की जीत के मुख्य सूत्रधार रहे गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट की 104 पारियों में 4154 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 5238 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. गंभीर ने 37 टी-20 मुकाबलों में 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए हैं. गंभीर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
Advertisement
Advertisement