Neeraj Chopra Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा मंगलवार (6 अगस्त) को आए और अपने ही पहले थ्रो में कमाल कर गए. गत चैम्पियन नीरज ने मंगलवार को ग्रुप बी क्वालिफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. वहीं, किशोर जेना क्वालिफिकेशन से चूक गए.
नीरज चोपड़ा अब 8 अगस्त को रात 11 बजकर 50 मिनट पर गोल्ड मेडल जीतने के लिए मुकाबले में उतरेंगे. नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो है. इससे पूर्व नीरज ने इस साल 88.36 मीटर दूर भाला फेंका था.
वैसे खास बात यह रही कि पेरिस ओलंपिक में नीरज ने जो थ्रो किया वह उनके टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल थ्रो 87.58 से भी शानदार रहा. कुल मिलाकर नीरज ने अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. वैसे नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है जो उन्होंने जून 2022 में स्वीडन के स्टॉकहोम डायमंड लीग हासिल किया था.
ऐसे में अब नीरज के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है 90 मीटर का बैरियर पार करना, क्या नीरज चोपड़ा इस मार्क को पार कर पाएंगे..? यह बड़ा सवाल है. खुद नीरज इस बैरियर को यदि इस बार ओलंपिक में पार करते हैं तो वह एक साथ कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं. इसमें ओलंपिक रिकॉर्ड भी शामिल है.
8️⃣9️⃣.3️⃣4️⃣🚀
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
ONE THROW IS ALL IT TAKES FOR THE CHAMP! #NeerajChopra qualifies for the Javelin final in style 😎
watch the athlete in action, LIVE NOW on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Javelin #Olympics pic.twitter.com/sNK0ry3Bnc
पेरिस में फाइनल में पहुंचने के लिए 84 मीटर भाला फेंकना क्वालिफाइंग लिए आवश्यक था, या जो भी खिलाड़ी ग्रुप ए या ग्रुप बी में टॉप 12 में रहते, वे सीधे क्वालिफाई कर जाते, नीरज ने अपने पहले ही थ्रो में कमाल कर दिखाया.
HE CAME, HE THREW, & HE QUALIFIED! 😎#Cheer4Bharat and watch the athlete in action, LIVE NOW on #Sports18 or stream FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Javelin #Olympics pic.twitter.com/sViZe57N84
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
जेवलिन थ्रो में 98.48 मीटर का है वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेक गणराज्य के खिलाड़ी के नाम दर्ज है. तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक चैम्पियन, चेक गणराज्य के दिग्गज एथलीट जान जेलेजनी (Jan ZELEZNY ) ने जर्मनी में एक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान 1996 में 98.48 मीटर का थ्रो करके पुरुषों के भाला फेंक का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. जो आज तक कायम है.
जेवलिन थ्रो में 90.57 मीटर का है ओलंपिक रिकॉर्ड
वहीं, जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) के नाम है. एंड्रियास ने यह रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर भाला बनाया था.
7 अगस्त को नीरज ने टोक्यो में जीता था गोल्ड मेडल
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, इस दिन 2021 में स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया. टोक्यो 2020 ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था, जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से 2.36 मीटर कम है.
लेकिन नीरज ने इससे पहले भी कई सफलता के झंडे गाड़े हैं. कई टूर्नामेंट ऐसे रहे हैं जहां नीरज पहले भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं. लिस्ट लंबी है लेकिन ये नीरज की जीत को और मीठा बनाने वाली है.
एक नजर नीरज चोपड़ा के तमाम मेडल पर
टोक्यो ओलंपिक 2021- गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स 2018- गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018- गोल्ड मेडल
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017- गोल्ड मेडल
वर्ल्ड U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016- गोल्ड मेडल
साउथ एशियन गेम्स 2016- गोल्ड मेडल
एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016- सिल्वर मेडल