scorecardresearch
 

India Hockey Team Won Bronze Medal Match: कप्तान हरमनप्रीत सिंह का डबल धमाल.... हॉकी टीम का ओलंपिक में कमाल, स्पेन को हराकर जीता ब्रॉन्ज

भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में कांस्य पदक जीता है. इससे पहले उसने टोक्यो गेम्स में भी कांस्य अपने नाम किया था. देखा जाए तो पेरिस ओलंपिक में भारत का ये चौथा ब्रॉन्ज मेडल रहा. इससे पहले भारत के तीनों ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए थे.

Advertisement
X
Harmanpreet Singh
Harmanpreet Singh

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. 8 अगस्त (गुरुवार) को खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया. भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में कांस्य पदक जीता है. इससे पहले उसने टोक्यो गेम्स में भी कांस्य अपने नाम किया था. भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने दो गोल (30वें एवं 33 मिनट) दागे.

आखिरी मैच में श्रीजेश का भी चला जादू

आखिरी मैच खेल रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भी कमाल किया और कुछ बेहतरीन सेव किए. स्पेन की ओर से इकलौता गोल कप्तान मैक्स मिरालेस (18वें मिनट) ने किया. भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में अपना 13वां मेडल जीता है. भारतीय हॉकी टीमअब तक ओलंपिक में रिकॉर्ड 8 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कांस्य पदक जीत चुका है, देखा जाए तो पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का ये चौथा ब्रॉन्ज मेडल रहा. इससे पहले भारत के तीनों ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए थे.

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक खेल हुआ, हालांकि दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. फिर दूसरे क्वार्टर में स्पेन ने कमाल का खेल दिखाया, जब कप्तान मैक्स मिरालेस पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने में कामयाब रहे. इस क्वार्टर की समाप्ति के कुछ सेकंड्स पहले ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर हरमन गोल करने में कामयाब रहे. हरमन ने तीसरे क्वार्टर में भी एक गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. आखिरी क्वार्टर में स्पेन को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें नाकाम कर दिया.

Advertisement

स्पेन के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी

स्पेन के खिलाफ ओलंपिक में भारत ने 11 में से 8 मैच जीते, एक हारा और दो ड्रॉ खेले हैं. इस मुकाबले से पहले तक पिछले पांच मैचों में से 4 में भारत को जीत मिली थी, जिसमें फरवरी में प्रो लीग के दो मुकाबले शामिल हैं. एफआईएच डाटा हब के अनुसार भारत और स्पेन के बीच पिछले 10 साल में 17 मैच खेले गए, जिनमें से भारत ने 7, स्पेन ने 5 जीते और 5 ड्रॉ रहे.

भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक में पूल-बी में रखा गया था. भारतीय टीम ने अपने पहले पूल मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी. फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से रौंदा था. हालांकि उसे टोक्यो ओलंपिक की चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ जरूर 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. फिर अगले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया की टीमे भी थीं. वहीं पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल रहे. दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं थीं.

भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. हालांकि सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि गोल्ड मेडल मैच में जर्मनी की टक्कर नीदरलैंड्स से है. नीदरलैंड्स ने स्पेन को 4-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.

मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.

वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement