वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया का पॉपुलर प्रोफेशनल रेसलिंग इवेंट है. बुधवार (11 जनवरी) को WWE को लेकर कई सारे घमासान देखने को मिले. खबर आई कि स्टेफनी मैकमोहन और विन्स मैकमोहन ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन खबरों को और बल मिल गया, जिसमें कहा जा रहा है कि WWE बिकने वाला है.
खबर के मुताबिक, WWE को सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने खरीद लिया है. WWE एक ऐसा इवेंट है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद है. दुनियाभर में इसके करोडों फैन्स हैं. इसका बिजनेस अरबों में होता है.
भारतीयों ने भी दिखाया WWE में दम
मैकमोहन परिवार ने इस WWE को बनाया, जिसने 1999 के बाद से ही दुनिया के अलग-अलग देशों में धूम मचाई है. हालांकि बाद में इसे पब्लिक कर दिया गया था. अब बेचने से पहले इसे फिर प्राइवेट कर दिया गया है. WWE भारत में भी काफी पॉपुलर है, सैकड़ों देशों में इसका प्रसारण किया जाता है. भारत के भी कई स्टार इसमें हैं, जो दुनियाभर में मशहूर हैं.
इस WWE में अंडरटेकर, द केन, ट्रिपल एच, द रॉक, बिग शो, शॉन माइकल, ब्रॉक लेसनर जैसे कई स्टार रेसलर रहे हैं. इनमें अंडरटेकर की बात ही अलग है, जिनके फैन दुनियाभर में हैं. WWE में भारतीयों ने भी अपना झंडा गाड़ा है. इसमें द ग्रेट खली का नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर है. इनके अलावा जिंदर महल, महाबली शेरा, सौरव गुर्जर भी हाथ आजमाते नजर आए हैं. महिलाओं में कविता ने दम दिखाया है.
The new WWE Champion @WWESheamus stepped up to WWE Hall of Famer @MikeTyson on this day in 2010! pic.twitter.com/BnktSmuP1d
— WWE (@WWE) January 11, 2023
अरबों-खरबों में है WWE की नेटवर्थ
यदि इस WWE की बिजनेस और नेटवर्थ की बात करें, तो यह हर महीने और हर साल अरबों-खरबों में होता है. Macrotrends के मुताबिक, दिसंबर 2022 के आखिर तक इस WWE की नेटवर्थ 6.27 बिलियन डॉलर (करीब 512 अरब रुपये) रही थी. 2010 से अब तक WWE की हाइएस्ट नेटवर्थ 7.53 बिलियन डॉलर (करीब 615 अरब रुपये) रही है.
DAZN pro की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेफनी मैकमोहन और विन्स मैकमोहन के पास WWE के अधिकतर शेयर थे, जो अब बिक चुके हैं. पिता-पुत्री की जोड़ी ने कंपनी को पब्लिक स्टॉक मार्केट से हटा दिया था और प्राइवेट बिजनेस के तौर पर आगे बढ़ाया. इसी के बाद अब इसे बेचने का फैसला लिया गया है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
विन्स मैकमोहन ने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था, तब उनपर कुछ आरोप लगे थे. ऐसे में उनकी बेटी स्टेफनी ही सारी जिम्मेदारी संभाल रही थी, लेकिन बुधवार सुबह उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह WWE के को-सीईओ पद पर थीं. हालांकि, स्टेफनी के पति और स्टार रेसलर ट्रिपल-एच अभी भी कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे.